हेलो फ्रेंड आज के आर्टिकल में जानेंगे की कैसे देश के अंदर वायु प्रदूषण फैल रहा है और स्मार्ट विलेज निर्माण से हम वायु प्रदूषण को कैसे रोक सकते हैं |
वायु प्रदूषण
वायु प्रदूषण हवा में होने वाले परिवर्तन से होता है जिसके कारण वायु दूषित हो जाती है हवा में वाहनों से निकलने वाला धुआं उद्योगों से निकलने वाला दूंगा आदि से वायु प्रदूषण होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है |
वायु प्रदूषण के कारण
वायु प्रदूषण अनेक
कारणों से होता
है जो निम्नलिखित हैं |
1. घरों से निकलने वाला धुआं
= आज भी भारत
की ग्रामीण क्षेत्रों में
कई परिवार अपना
भोजन लकड़ी वाले
चूल्हा पर बनाते
हैं जिस से
धुआं निकलता है
और यह हुआ
वायु में मिल
जाता है जिसके
कारण वायु प्रदूषण होता
है |
2. वाहनों से उत्पन्न धुआं = हमारे वहां
डीजल और पेट्रोल से
चलती हैं जब
डीजल पेट्रोल की
खपत होती है
तो वाहनों से
धुआं निकलता है
और यह हुआ
वायु में मिल
जाता है जिसके
परिणाम स्वरूप हमारी
वायु दूषित होती
है |
3. उद्योगों से निकलने वाला धुआ
= उद्योगों में जब कोई
वस्तु का निर्माण होता
है तो निर्माण कार्य
में गरम करने
के लिए आज
का प्रयोग होता
है जिसके परिणाम
स्वरूप धुआं उत्पन्न होता
है और उद्योगों की
चिमनी से निकलकर
हमारे शुद्ध वातावरण में
मिल जाता है
जिसके परिणाम जरूर
हमारी हवा दूषित
होती है और
वायु प्रदूषण फैलता
है |
4. कोयले से बिजली का निर्माण =
हमारे देश में
60% से
ज्यादा बिजली कोयले
से निर्माण होती
है जिसके कारण
कोयला को जलाना
पड़ता है और
इस से धुआं
निकलता है और
यह धुआं वायु
में मिल जाता
है जिसके परिणाम
स्वरूप वायु प्रदूषण होता
है |
5. सिंचाई = जब किसान सिंचाई
करते हैं तो
कुछ किसान इंजन
से सिंचाई करते
हैं जिससे धुआं
उत्पन्न होता है और
वायु प्रदूषण फैलाता
है
वायु प्रदूषण के
प्रभाव वायु प्रदूषण से
मानव में अनेकों
बीमारियां फैलती है महिलाएं जब
खाना बनाती हैं
तो उनके साथ
के द्वारा धुआं
फेफड़ों में जाता है
जिससे उन्हें अनेकों
बीमारियां होती हैं हमारे
वातावरण में मिलकर वायु
की शुद्धता की
मात्रा को कम
करता है |
स्मार्ट विलेज निर्माण से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
स्मार्ट विलेज निर्माण से वायु प्रदूषण पर काफी नियंत्रण हो सकता है स्मार्ट विलेज से सोलर पैनल द्वारा बिजली का निर्माण होगा घरों में खाना या तो गैस पर बनेगा इलेक्ट्रिक हीटर पर इससे वायु प्रदूषण कम होगा वायु प्रदूषण कम करने के लिए निम्नलिखित उपाय जो नीचे दिए गए हैं |
1. सोलर बिजली
= स्मार्ट विलेज में जो
घर बनेंगे उनके
ऊपर सोलर पैनल
लगेंगे जिससे बिजली
का उत्पादन होगा
और वह बिजली
बिना धुआ उत्पन्न किए
उत्पादित होगी और यह
पर्यावरण प्रिय भी होगी
क्योंकि वातावरण में घुमा नहीं
जाएगा इससे वायु
प्रदूषण नहीं होगा |
2. गैस और
इलेक्ट्रिक हीटर का प्रयोग = स्मार्ट विलेज के लोग
खाना बनाने के
लिए गैस और
इलेक्ट्रॉनिक मीटर का प्रयोग
करेंगे जो बिजली
से चलेगा जिससे
वायु प्रदूषण नहीं
होगा |
3. उद्योगों के
लिए सोलर बिजली = जो भी उद्योग
होंगे उन्हें भी
सोलर पैनल से
उत्पादित होने वाली बिजली
मिलेगी जिससे वायु
प्रदूषण नहीं होगा |
4. इलेक्ट्रॉनिक वाहन
= स्मार्ट विलेज मै इलेक्ट्रॉनिक वाहन
चलेंगे इसमें चार्ज
करने के लिए
इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन भी होगी
जो वाहनों को
चार्ज करेगी इससे
वायु प्रदूषण नहीं
होगा |
5. बायोगैस = स्मार्ट विलेज
में बायोगैस का
निर्माण होगा जिससे गैस
का उत्पादन होगा
और गैस हर
घर में मिलेगी
जिससे वायु प्रदूषण नहीं
होगा |
6. किसानों को
सोलर बिजली = स्मार्ट विलेज
मैं किसानों को
सोलर पैनल से
उत्पादन होने वाली बिजली
मिलेगी जिससे उन्हें
इंजन नहीं चलाना
पड़ेगा जिससे धुआ
नहीं होगा और
वायु प्रदूषण भी
नहीं होगा |
वायु प्रदूषण में कमी के फायदे
स्मार्ट विलेज निर्माण से
वायु प्रदूषण को
कम किया जा
सकता है जिससे
हमारा वातावरण शुद्ध
होगा और लोगों
को जो वायु
प्रदूषण से बीमारियां होती
थी वह बीमारी
या नहीं होगी
जिससे लोगों के
स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव
पड़ेगा और लोग
देख रहे होंगे
और हमारा वातावरण भी
शुद्ध होगा जिससे
ग्लोबल वार्मिंग जैसी
प्राकृतिक आपदाओं पर नियंत्रण पाया
जा सकता है |
दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करें
0 टिप्पणियाँ