विस्तार पूर्वक जानकारी –
पेट्रोल और अन्य
पेट्रोलियम पदार्थों जैसे गैस आदि के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है इसको
देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है वित्त मंत्री सीतारमण ने टि्वटर पर
ऐलान किया है कि अब जो गैस सब्सिडी की राहत राशि ₹200 दी
जाती है वह लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी I
आम आदमी को क्या फायदा होगा ?
गौरतलब है कि
देश में घरेलू वस्तुओं की कीमत ₹1000 से 1100 रुपए तक है इसको देखते हुए सरकार ने इस पर ₹200 की छूट दी है जो लाभार्थी के सीधे खाते में
जाएगी I
किन किन को मिलेगा लाभ ?
उज्जवला योजना
के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को गैस टंकी फ्री मिली है उनको ₹200 तक की सब्सिडी दी जाएगी मगर 12 सिलेंडर तक की मिलेगी I
निजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ –
जिन उपभोक्ताओं
ने खुद के पैसे खर्च करके गैस सिलेंडर खरीदा है उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ
मिलेगा I
आवश्यक
डॉक्यूमेंट -
1. आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य
है I
2. बैंक में भी आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है I
3. जिस खाते में आधार कार्ड लिंक होगा उसी में
पैसे जाएंगे I
0 टिप्पणियाँ