श्रमिक कार्ड
श्रमिक कार्ड को (मजदूरी कार्ड )भी कहा जाता है | सभी लोगों को श्रम कार्ड बनवाना अति आवश्यक है मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 500 रुपए का लाभ मिलने की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक 500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की है
श्रमिक
कार्ड
के क्या क्या लाभ हो सकते हैं |
अक्सर लोग कहते हैं कि हमारा मजदूरी कार्ड /श्रमिक कार्ड /तो बन गया है,
लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि श्रमिक कार्ड / मजदूरी कार्ड से कौन-कौन से लाभ कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल सकता है |
लेकिन हम यहां कुछ आवश्यक योजनाओं से अवगत करा रहे हैं
जिनमें से ज्यादातर योजनाओं का लाभ उनको मिलता है जिनका मजदूरी का कार्ड बन चुका है
सरकारी योजना की सूची एवं लिस्ट
1.पेंशन
2.दुर्घटना के मामले में सहायक
3.उपचार के लिए चिकित्सालय राशि
4.(एक्सीडेंट लाइफ इंश्योरेंस)
5.शिक्षा सहायता
6.घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
7.बेटी की शादी के लिए राशि
8.सब्सिडी वाली बिजली
9.ई श्रम कार्ड पर मिलता है बीमा,
10.पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख तक का बीमा मिल सकता है .
इस कार्ड को बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज आवश्यक है
1.आधार कार्ड
2.पेन कार्ड
3.मोबाइल नंबर,
---
0 टिप्पणियाँ