दोस्तों आज के ब्लॉक में हम पढ़ेंगे की स्टॉप डेम क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे होते हैं और किसानों की जिंदगी स्टॉप डेम ने कैसे बदली जाने के लिए पूरा ब्लॉग पढ़ते रहिए |
स्टॉप डेम क्या है -
स्टॉप डेम छोटी नदी नालों के बीच में लगा एक छोटा सा बंद होता है इसकी सहायता से हम पानी को रोक सकते हैं नदी पर पानी रोकने के लिए एक दीवार का काम करता है इसका निर्माण पत्थर रेत सीमेंट आदि से किया जाता है बहुत ही मजबूत होता है जिससे डैम में पानी रुक जाता है और पानी के प्रेशर को भी सहन कर लेता है और टूटता नहीं है |
स्टॉप डेम के फायदे -
स्टॉप डेम के अनेकों फायदे हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित हैं जो इस प्रकार हैं |
1. जल स्तर में वृद्धि -
स्टॉप डेम से भूमिगत जल गए स्तर में वृद्धि होती है क्योंकि जब स्टॉप डैम से पानी रुकता है तो वह पानी धीरे धीरे जमीन में रिचार्ज हो जाता है जिससे भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि आती है और पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होती है |
2. बाढ़ में कमी -
स्टॉप डेम के निर्माण से स्टॉप डेम में पानी एकत्रित हो जाता है जिससे जो बरसात होती है उसका पानी सीधे नदियों में नहीं जा पाता है इससे पानी की मात्रा कम जाती है और बाढ़ में भी कमी हो जाती है |
3. सूखे का निदान -
स्टॉप डेम की सहायता से सूखे पर नियंत्रण पाया जा सकता है स्टॉप डेम की सहायता से हम वर्षा जल को संरक्षित कर सकते हैं जिससे जो जल संरक्षित होता है उसका प्रयोग हम धीरे-धीरे बाद में भी कर लेते हैं इससे सूखे की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है |
4. जल संकट का निदान -
ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मियों में जल संकट बहुत ही अधिक मात्रा में होता है मगर स्टॉप डेम के होने से जल संकट पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है स्टॉप डेम में जल संरक्षित होता है वह लंबे समय तक जल की आपूर्ति करता है जिससे जल संकट उत्पन्न नहीं होता है |
5. पशुओं के लिए आसानी से जल की उपलब्धता -
स्टॉप डेम की सहायता से पशुओं को आसानी से पानी उपलब्ध हो जाता है जिससे वह प्यासे से नहीं मरते और किसानों के लिए पशुपालन आसान हो जाता है जिससे उनकी आए भी बढ़ती है |
6. सिंचाई की सुविधा -
किसानों के लिए स्टॉप डेम वरदान साबित हुए इसमें जो जल संरक्षित होता है उस जल का प्रयोग कर किसान अपने खेत में सिंचाई करता है जिससे किसानों की फसल बहुत ही अच्छी पैदा होती है और किसान आसानी से सिंचाई कर पाते हैं |
7. उत्पादन में वृद्धि -
किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने से किसान की फसल का उत्पादन अच्छा होता है जब फसल का उत्पादन अच्छा होता है तो किसान की आय बढ़ती है और किसानों के जीवन स्तर में वृद्धि होती है |
8. वर्षा जल संरक्षण -
स्टाफ डेम से वर्षा जल संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है जिससे हमारा जो वर्षा का जल है वह व्यर्थ नहीं जाता है और उसका स्टोर हो जाता है जिसका प्रयोग हम कभी भी कर सकते हैं |
9. किसान की आय में वृद्धि -
स्टाफ डेम से किसानों को समय पर सिंचाई मिलने से किसान का उत्पादन अच्छा होता है जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है और देश का किसान खुशहाल होता है |
10. जल के अन्य उपयोग -
स्टॉप डेम में जो जल संरक्षित होता है उसके अन्य कई प्रयोग भी होती हैं जैसे इसका पानी कंपनियों को दे दिया जाता है स्टाफ डेम में लोग नहाते हैं और अपने पशुओं को भी नहीं लाते हैं इसके साथ साथ वह कपड़े भी स्टॉप डेम में धोते हैं |
स्टॉप डेम में कुछ कठिनाइयों
स्टॉप डेम की अनेकों फायदे होते हैं लेकिन इसके साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी है जो निम्नलिखित है और नीचे उनका विवरण दिया गया है |
1. जल प्रदूषण -
अक्सर ग्रामीण लोग अपने घरों का जो पूरा कर कर निकलता है उसे स्टॉप डैम में फेंक देते हैं जिससे स्टॉप डेम का पानी प्रदूषित होता है इससे कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है |
2. बरसा का तेज बहाव -
कभी-कभी ऐसा होता है की वर्षा का जल जल होता है उसका तेज बहाव होता है और तेज बहाव के कारण स्टॉप डैम टूट जाते हैं जिससे कई बार बाढ़ भी आ जाती है |
3. सभी किसानों को सुविधा नहीं -
स्टॉप डैम उन्हीं गांव या उन्हीं किसान को सुविधा दे पाते हैं जो स्टॉप डैम के पास में होते हैं इससे उन किसानों को कोई लाभ नहीं होता जो इससे दूर होते हैं इससे सिर्फ पास के किसानों को ही फायदे होते हैं |
4. निर्माण कार्य अधिक खर्चीला -
स्टॉप डेम के निर्माण में पैसे बहुत सारे लगते हैं बिना सरकारी सहायता के इसका निर्माण नहीं किया जा सकता अतः इस प्रकार हम कह सकते हैं की स्टॉप डेम के निर्माण में पैसे की अधिक जरूरत होती है |
5. भ्रष्टाचार -
स्टॉप डेम के निर्माण में कई बार घटिया निर्माण भी हो जाते हैं जिससे इसके टूटने की संभावना अधिक रहती है और अधिक बहाव में घटिया निर्माण से टूट भी जाते हैं |
अतः इस प्रकार हम कह सकते हैं की स्टॉप डेम हनी को लाभ किसानों की जिंदगी में बदलाव लाए हैं साथ-साथ जल संरक्षण को भी बढ़ावा दिया है और इससे बाढ़ में भी कमी आई है मगर इसका लाभ वही किसान ले सकते हैं जो किसान स्टॉप डैम के पास में होते हैं |
0 टिप्पणियाँ