हेलो फ्रेंड आज के आर्टिकल में हम पढ़ेंगे कि भारत में किस प्रकार बिजली समस्या का संकट है और स्मार्ट विलेज से हम बिजली की समस्या वह किस प्रकार समाप्त कर सकते हैं |
A.बिजली संकट -----
आज हमारे देश के कई गांव में बिजली की समस्या विद्यमान है आज कई ग्राम ऐसे हैं जहां पर बिजली अभी तक नहीं पहुंची और वह लोग बिजली से वंचित हैं और जो हमारे देश में बिजली उत्पादित होती है उसमें अधिकतर बिजली कोयले से उत्पादित होती है जिससे प्रदूषण अधिक होता है परिणाम स्वरुप ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं मेंं वृद्धिऔर बिजली कट भी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण कई लोगों के काम बीच में रुक जाते हैं और किसानों को भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती जिससे वह सिंचाई नहीं कर पातेऔर सिंचाई करते हैं तो वह भी डीजल आदि से करना पड़ता है जिससे उनकी उत्पादित लागत अधिक आती है और फसलों के दाम सही ना मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है |
1. किसानों को बिजली - किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती जिससे उनका उत्पादन कम रह जाता है |
2. गांव में बिजली की समस्या - भारत में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंची है जिसके परिणाम स्वरूप गांव के लोग कई सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते |
3. बिजली कट की समस्या - भारत में बिजली कभी भी चली जाती है और घंटो घंटो नहीं आती जिससे काम करने में व्यवधान होता है |
4. उद्योगों
को बिजली - आज भी व्यवसाय करने में समस्या आती है उनमें से एक कारण बिजली है इसके परिणाम स्वरूप उन्हें महंगी बिजली भी मिलती है जिससे वस्तु
उत्पादन की लागत बढ़ जाती है और परिणाम स्वरूप महंगाई भी बढ़ती है |
5. कोयले से बिजली - भारत में सबसे ज्यादा बिजली कोयले से उत्पादन होती है जिससे प्रदूषण होता है जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं में वृद्धि हो रही है जो
हमारे पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है जिससे तापमान में वृद्धि होती है और समुद्र के
जलस्तर में भी |
6. डीजल से बिजली - डीजल से बिजली के उत्पादन में लागत अधिक आती है अधिक डीजल का आयात करना पड़ता है आयात के साथ-साथ किसानों
को अधिक लागत का सामना करना पड़ता है क्योंकि डीजल से पानी देने में किसानों की लागत
बढ़ जाती है |
7. महंगी
बिजली
- भारत में आज भी बिजली अन्य देशों की तुलना में महंगी दी जाती है इससे उत्पादन लागत बढ़ जाती है |
8. बिजली बिल ना देना - आज भी गांव के अधिकतर लोग बिजली का बिल नहीं चुकाते इससे सरकार पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ जाता है |
9.स्कूलों में बिजली ना होना - आज भारत के ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है बिजली ना होने से स्कूल में डिजिटल सुविधाएं नहीं दी जा सकती |
B.स्मार्ट विलेज में बिजली की व्यवस्था ---
स्मार्ट विलेज निर्माण से बिजली संबंधित अनेकों समस्याओं का समाधान हो सकता है और बिजली सोलर पैनल से प्राप्त होगी यह सोनल पैनल घरों पर लगे होंगे जिससे जगह की आवश्यकता भी नहीं होगी और हम सस्ती बिजली उत्पादित कर सकेंगे यह बिजली प्रदूषण नहीं करेगी जिससे हमारा पर्यावरण भी स्वस्थ रहेगा और ग्लोबल वार्मिग ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा पर्याप्त बिजली मिलने से आम आदमी को अनेकोंं बिजली से संबंधित उपकरणों का उपयोग कर सकेगा जिससे उसके जीवन स्तर में वृद्धि होगी |
1. 24 घंटे बिजली - स्मार्ट विलेज में 24 घंटे बिजली मिलेगी जिससे स्मार्ट विलेज के लोग कई डिजिटल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे और बच्चे भी कई डिजिटल सुविधाओं से अपनी शिक्षा प्राप्त करेंगे जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा और लोगों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी
2. सोलर
पैनल -
स्मार्ट विलेज में बिजली
का उत्पादन सोलर
पैनल से होगा सोलर पैनल से उत्पादित बिजली
प्रदूषण मुक्त होगी जिससे हमारे पर्यावरण को कोई खतरा नहीं होगा और या पर्यावरण के
लिए लाभदायक होगी
3. सीएफएल
- स्मार्ट विलेज
में लोग सीएफएल
का प्रयोग करेंगे
जिससे बिजली की
बचत होगी
जिससे बिजली की खपत कम होगी और सरकार और जनता दोनों के पैसे बचेंगे
4. उद्योगों
को बिजली - स्मार्ट विलेज में उत्पादित
बिजली को उद्योगों को भी दिया जा सकता है बिजली सस्ती होगी जिससे हमें सस्ती
वस्तुओं का उत्पादन मिलेगा और महंगाई को नियंत्रण करने में सहायक हो सकती है
5. बिजली
बिल -
लोगों के आय
में वृद्धि होने
से वह बिजली
का बिल भी
चुकाएंगे जिससे सरकार की आय में वृद्धि होगी और लोगों को भी
अच्छी बिजली मिलेगी और बिजली कट जैसी समस्याएं नहीं होगी |
6. डिजिटल सुविधाओं का लाभ = स्मार्ट विलेज में पर्याप्त बिजली मिलने से डिजिटल सुविधाओं का से डिजिटल सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकते |
7. विद्युत उपकरणों का उपयोग = बिजली सस्ती और पर्याप्त मिलने से लोग विद्युत उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे जैसे कूलर पंखा टीवी आदि जिससे लोगों का जीवन आरामदायक होगा और उनके जीवन स्तर में वृद्धि होगी |
8. डीजल पेट्रोल आयात में कमी - स्मार्ट विलेज में पर्याप्त और सस्ती बिजली बिजली से हम परिवहन को चला सकते हैं जिससे हमारा डीजल पेट्रोल बचेगा और हमारे आयात बिल में कमी होगी और हमारा पैसा विदेश जाने से रुकेगा |
दोस्तों अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक शेयर कमेंट जरुर करें |
0 टिप्पणियाँ