हेलो फ्रेंड आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की गांव में किस तरह हॉस्पिटल की सुविधा का अभाव है और स्मार्ट विलेज के निर्माण से हॉस्पिटल की समस्या का समाधान किया जा सकता है |
चिकित्सा सुविधा ना होना
आज भारत के 90 परसेंट गांव में अस्पताल की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए अपने गांव से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीण जनसंख्या को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई गांव तो ऐसे हैं जहां पर सड़क की व्यवस्था नहीं है परिणाम स्वरूप ग्रामीण जनसंख्या को इलाज के लिए बहुत समस्याएं उत्पन्न होती है कई लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है हमारे देश में चिकित्सा व्यवस्था में अनेक समस्याएं हैं जो नीचे दी गई है
1. गांव में अस्पताल सुविधा - भारत के अधिकतर गांव में अस्पताल की सुविधा नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
2. सड़क की
समस्या - गांव में अस्पताल ना होने से और कच्ची सड़क के होने के कारण लोगों को इलाज कराने की शहर जाना पड़ता है किससे कई समस्याएं होती हैं |
3. आर्थिक समस्याएं - गरीबों के पास इलाज करवाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते जिससे उन्हें इलाज कराने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई लोगों को बड़ी बड़ी बीमारियां हो जाती है जिससे और कई लोगों को बड़ी बड़ी बीमारियां हो जाती है जिससे आर्थिक रूप से संपन्न ना होने के कारण मैं अपनी जान भी गंवा देते हैं |
4. शहरी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा - शहरों में अस्पताल होने पर भी उनमें पर्याप्त सुविधा नहीं होती जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए बड़े-बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है जिससे उनका खर्चा अधिक होता है |
हॉस्पिटल की सुविधा ---
हर स्मार्ट विलेज में एक अस्पताल की व्यवस्था होगी जिसमें सारी सुख सुविधाएं होंगी लोगों की पहुंच के बहुत पास हो गए लगभग हर घर से 100 मीटर से 500 मीटर दूरी पर होगी जिससे लोगों को इलाज कराने में कोई असुविधा नहीं होगी और लोगों के पास रोजगार होने से वह आर्थिक रूप से संपन्न होंगे स्मार्ट विलेज में सड़कों का निर्माण भी होगा जिससे इलाज में सड़क संबंधित कोई भी समस्याएं नहीं होगी स्मार्ट विलेज में जो सुविधाएं दी गई है वह निम्नलिखित में जो नीचे दी गई है |
1. अस्पताल - स्मार्ट विलेज
में एक अस्पताल की
सुविधा होगी जहां
पर सभी लोग
आसानी से इलाज
करा सकते हैं
और अस्पताल में
सारी सुख सुविधाएं होगी |
2. डॉक्टर - स्मार्ट विलेज में पर्याप्त डॉक्टर
होंगे जिससे लोगों
को आसानी से
इलाज मिल सकेगा |
3. एंबुलेंस - मरीजों को
लाने ले जाने
के लिए एंबुलेंस की
व्यवस्था होगी इससे कोई
भी मरीज को
आसानी से कहीं
से भी लाया
जा सकता है
और उसी समय
पर इलाज उपलब्ध
कराया जा सकता
है |
4. अस्पताल में सुविधाएं - स्मार्ट विलेज के हॉस्पिटल में
पर्याप्त सुविधाएं जैसे बेड तेजल
बैठने की व्यवस्था दवाइयां डॉक्टर
आदि सभी होंगे
जिससे लोगों को
इलाज में कोई
भी असुविधा का
सामना नहीं करना
पड़ेगा
5. कमजोर वर्ग -
कमजोर वर्ग के
इलाज की सुविधा
सरकार उठाएगी इससे
जो लोग आर्थिक
रूप से संपन्न
नहीं है उन्हें
भी इलाज मिल
सकेगा और अपनी
जान नहीं करवानी
पड़ेगी |
* स्वास्थ्य के लिए लाभदायक वातावरण
स्मार्ट विलेज का वातावरण औरत के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा स्मार्ट विलेज का वातावरण सांप और शुद्ध होगा जिससे लोग बीमार नहीं पड़ेंगे और उनका इलाज पर होने वाला खर्च भी बचेगा |
1. पर्याप्त भोजन - स्मार्ट विलेज के से लोगों की आय में वृद्धि होगी जिन्होंने पर्याप्त भोजन मिलेगा जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों की वृद्धि होगी और वह बीमार नहीं पड़ेंगे जिससे उनका इलाज का पैसा बचेगा |
2. उत्पादन में
वृद्धि - स्मार्ट विलेज के निर्माण से
फसलों के उत्पादन में
वृद्धि होगी जिससे
लोगों को खाद्यान्न में
कमी नहीं आएगी
जिससे भूखमरी और
कुपोषण जैसी समस्या
का समाधान होगा
और लोगों को
पर्याप्त भोजन मिलेगा जिससे
वह बीमार नहीं
पड़ेंगे और इलाज पर
खर्च नहीं करना
पड़ेगा |
3. बच्चों को संतुलित - आहार स्मार्ट विलेज
के निर्माण से
बच्चों को पर्याप्त भोजन
मिलेगा जिससे बच्चे
कुपोषण का शिकार
नहीं होंगे और
उनका विकास अच्छे
से होगा |
4. जैविक खेती - बायोगैस से गोबर की
खाद निर्माण में
वृद्धि होगी जिससे
जैविक खेती होगी
जो लोगों के
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी
जिससे लोग बीमार
नहीं पड़ेंगे और
उनके इलाज का
खर्चा बचेगा |
5. सफाई युक्त वातावरण - स्मार्ट विलेज
के निर्माण से
सफाई युक्त वातावरण मिलेगा
स्मार्ट विलेज में हर
मोहल्ले में डस्टबिन की
व्यवस्था होगी जिस से
कचरा डस्टबिन में
डाला जाएगा और
इस कचरे का
पुनर्चक्रण होगा जिससे प्रदूषण नहीं
चलेगा और लोगों
के स्वास्थ्य पर
अच्छा असर पड़ेगा |
6. साफ पानी - स्मार्ट विलेज के निर्माण से लोगों को साफ पानी मिलेगा जिससे लोग शुद्ध जल का सेवन करेंगे और जल से होने वाली बीमारियों से बचाव होगा शुद्ध पानी पीने से लोग स्वस्थ रहेंगे जिससे उनका इलाज पर खर्च नहीं |
7. बायोगैस -
स्मार्ट विलेज निर्माण के
साथ बायोगैस का
निर्माण भी होगा जिससे महिलाओं को
गैस मिलेगी गैस
पर खाना बनाने
से धूआ नहीं
निकलेगा जिससे महिलाओं का
स्वास्थ्य ठीक रहेगा और
इलाज पर खर्च
नहीं करना पड़ेगा
|
दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करें |
0 टिप्पणियाँ