हेलो फ्रेंड आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की गांव में किस तरह डिजिटल सुविधाओं का अभाव और स्मार्ट विलेज में डिजिटल सुविधाओं को और बेहतर कैसे बना सकते हैं |
डिजिटल सुविधाओं का अभाव
हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधाओं का अभाव है इससे हमारे देश के विकास तीव्र गति से नहीं होता है डिजिटल सुविधाएं तीव्र विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है हमारे देश की जनसंख्या मैं बहुत से लोग ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे नहीं है इससे उन्हें डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना नहीं आता और डिजिटल सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते इसके साथ ही कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर बिजली और नेटवर्क की समस्या भी रहती है इसके कारण भी डिजिटल सुविधाएं का सुचारू रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता अगर डिजिटल सुविधाएं देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल में बच्चे कम होने और खर्च अधिक होने के कारण सरकार डिजिटल सुविधाओं का उपयोग स्कूलों में नहीं करा पा रही है साथ-साथ शिक्षक भी हमारे ऐसे हैं जिन्हें डिजिटल उपकरणों को चलाना नहीं आता कई स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है जिससे भी डिजिटल सुविधाओं का उपयोग नहीं हो सकता स्मार्ट विलेज निर्माण से डिजिटल सुविधाओं को आसानी से उपयोग कर सकते हैं डिजिटल सुविधाओं में अनेक समस्या है जो नीचे दी गई है |
1. नेटवर्क -
आज भी भारत
के कई गांव
में मोबाइल नेटवर्क अच्छे
से नहीं मिल
पाते |
2. बिजली की समस्या - आज भी हमारे देश में बिजली की समस्या विद्वान है जिससे कई लोगों डिजिटल की सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते |
3. बैंक
और एटीएम - गांव में बैंक
और एटीएम नहीं
होती जिससे लेनदेन
के लिए शहर
जाना पड़ता है |
4. आर्थिक
समस्याएं - लोगों के पास
पर्याप्त पैसे ना होने
के कारण डिजिटल
उपकरण नहीं खरीद
पाते |
5. जागरूकता
का अभाव
- गांव में
लोगों को डिजिटल
उपकरण का पूर्ण
ज्ञान नहीं होता
जिससे उसका सही
लाभ नहीं ले
पाते |
स्मार्ट विलेज में डिजिटल सुविधा
स्मार्ट विलेज निर्माण से कई प्रकार की डिजिटल सुविधाएं मिलेगी स्मार्ट विलेज निर्माण से स्कूलों में कंप्यूटर होंगे जिससे बच्चों को डिजिटल सुविधाएं मिल सकती है और स्मार्ट विलेज में लोगों रहेंगे तो डिजिटल सुविधाओं का उपयोग आराम से करना सीख जाएंगे और स्मार्ट विलेज में भी कई प्रकार के डिजिटल उपकरण होंगे जिससे लोगों के जीवन स्तर में बदलाव होगा और कई प्रकार की डिटेल सुविधाएं भी मिलेंगी स्मार्ट विलेज में निम्नलिखित डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी जो नीचे दी गई है |
1. नेटवर्क = स्मार्ट विलेज में कई
कंपनियों के नेटवर्क होंगे
जिससे लोगों को
नेटवर्क संबंधी कोई भी
समस्या है नहीं
होगी और डिजिटल
उपकरणों का उपयोग व
आसानी से कर
सकते हैं |
2. पर्याप्त बिजली
= स्मार्ट विलेज में पर्याप्त बिजली
मिलेगी जिससे वह
डिजिटल उपकरणों का
उपयोग आसानी से
कर सकेंगे और
अपने डिटेल उपकरणों को
आसानी से चार्ज
कर सकती हैं
जिससे उन्हें बिजली
संबंधी कोई भी
असुविधा नहीं होगी |
3. हाई स्पीड नेटवर्क
स्मार्ट विलेज में पास
में टावर होने से हाई
स्पीड इंटरनेट मिलेगा
जिससे वह हाई
स्पीड का मजा
ले सकते हैं
और इंटरनेट पर
बड़ी-बड़ी फाइलें
डाउनलोड करने में कोई
भी समस्याएं नहीं
होगी |
4. ई पेमेंट
स्मार्ट विलेज की दुकान
है टेक्नोलॉजी और
ई पेमेंट को
सपोर्ट करेगी जिससे
लोग अपने मोबाइल
और कई पेमेंट
उपकरणों का उपयोग कर
अपना पेमेंट डिजिटल
रूप में कर
सकते हैं |
5. शिक्षा में डिजिटल उपकरण = स्मार्ट विलेज के स्कूलों में
कई प्रकार के
डिजिटल उपकरणों का
प्रयोग किया जाएगा
जैसे प्रोजेक्टर पर
पढ़ाई कंप्यूटर आदि
जिससे स्कूल के
बच्चे आसानी से
सीख सकेंगे और
अपना बौद्धिक विकास
करेंगे |
6. ऑफिस में डिजिटल सुविधाएं = स्मार्ट विलेज के ऑफिसों
में कई प्रकार
की डिजिटल सुविधाएं मिलेगी
इससे लोग उनका
उपयोग कर अपने
काम को आसानी
से कर सकेंगे |
7. अन्य डिजिटल सुविधाएं = स्मार्ट विलेज में इन
सुविधाओं के सात अन्य
कई डिटेल सुविधाएं भी
मिलेंगी जैसे हॉस्पिटल में
डिजिटल सुविधाएं कॉलेज
मेडिकल सुविधाएं टिकट
बुकिंग आदि इससे
लोगों के काम
सरल होंगे |
दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक शेयर कॉमेंट्स जरूर करें |
0 टिप्पणियाँ