Subscribe Us

गेहूं पंजीयन की पावती कैसे डाउनलोड करें


हेलो किसान भाई आपका स्वागत है इस स्मार्ट विलेज वेबसाइट में आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि किसान भाई जो भी पंजीयन करा कर आते हैं उसकी पावती नहीं मिल पाती उस पावती को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आइए जानते हैं पावती डाउनलोड के बारे में विस्तृत जानकारी |

1.
स्टेप वन -
सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करें और उसके सर्च बॉक्स में Euparjan लिखें लिखने के बाद सर्च बटन दबाएं -

WEBSITE LINK ---------------------------

http://mpeuparjan.nic.in/WPMS2021/MainPage.aspx 

 
2.
स्टेप 2 -
उपार्जन खुलने के बाद उस वेबसाइट के ऊपर किसान पंजीयन या आवेदन सर्च लिखा आएगा उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा |

3.
स्टेप 3 -
नया पेज खुलने के बाद किसान अपना मोबाइल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें जो किसान पंजीयन में लगाई है इसके साथ ही जो कैप्चा उसमें देखेगा उसे भी डायल करें उसके उपरांत किसान सर्च बटन पर क्लिक करें |

4.
स्टेप 4 -
इन सब जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप की पावती आपके मोबाइल में दिख जाएगी उसका स्क्रीनशॉट ले ले या फिर आप उसे प्रिंट भी करा सकते हैं इस तरह किसान अपनी पोती को डाउनलोड कर सकता है और जान सकता है कि उसका रजिस्ट्रेशन सफल हुआ या नहीं |

दोस्तों अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक शेयर कमेंट जरुर करें |

------------------ ---------------------------- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ